विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में भाकपा माले (Bhakpa Male) बोकारो जिला कमिटी की बैठक 6 सितंबर को सुभाष चौक होसिर सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया।
जिसमें आगामी 27 सितंबर को भारत बंद पर विशेष तैयारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव देवदीप सिंह दिवाकर ने की।
बैठक उपस्थित कॉमरेडों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर ने कहा कि मोदी सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों पर हमला करती जा रही है।
देश के सार्वजनिक संपत्ति को कारपोरेट घरानों को मोदी सरकार द्वारा बेचने के कारण देश में आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी अध्यादेश वापस ले, नहीं तो देश भर में विकराल आन्दोलन होगा।
राज्य कमिटी सदस्य जे एन सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार रोजगार देने का वादा किया था। इसी सवाल को लेकर बगोदर से माले विधायक विनोद सिंह ने झारखंड विधानसभा के बाहर धरना देकर मामले को उठाया है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अगर रोजगार नहीं दिया तो आन्दोलन तेज किया जाएगा। राज्य कमेटी सदस्य ने आगे कहा कि आगामी 25 -26 सितम्बर को रामगढ़ में पार्टी का राज्य सम्मेलन किया जाएगा।
इसकी तैयारी पूरे जिले चल रही है।आगामी 27 सितंबर को भारत बंद पर विशेष तैयारी की जा रही है। बैठक में संगठन विस्तार पर भी विशेष रूप बल दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से बालेशवर गोप, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, रघुवीर राय, पंचानन मंडल, दुर्गा सिंह, अभिलाष भगत, महाबीर मंडल, लोकनाथ सिंह, उमेश राम, खेलू महतो, हीरा लाल रजवार, छत्रु यादव, मोहन प्रसाद ठाकुर, भोला सिंह, सुनिल देव, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।
185 total views, 2 views today