एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। राष्ट्रीय कनैजिया सोनार महापरिवार द्वारा 5 सितंबर को एक दिवसीय रक्त दान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। शिविर में 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
राष्ट्रीय कनैजिया सोनार महापरिवार द्वारा श्री अरबिंदो सोसाइटी रातू रोड रांची शहर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल नगरमल मोदी सेवा सदन के डॉक्टर के माध्यम से संपन्न रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय कनौज़िया सोनार महापरिवार के सदस्यों सहित शहर के उत्साही युवकों ने कुल 46 यूनिट रक्तदान किए। जिन्हें डॉक्टर के टीम के द्वारा सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर कार्यक्रम सुबह 10 से दोपहर के 3 बजे तक चला।
इस अवसर पर महापरिवार के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक उमेश प्रसाद वर्मा, राष्ट्रीय सचिव संजय बर्मन (डोरंडा), रांची ज़िलाध्यक्ष उदय बर्मन, ज़िला महासचिव अमित सोनी एवं महासचिव नीरज कुमार की देख रेख में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए महापरिवार के राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि दान किए गए 46 यूनिट रक्त नगरमल मोदी सेवा में जमा रहेगा। उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद मरीज़ को कनौज़िया समाज की तरफ़ से तुरंत रक्त पैकेट मुहैया किया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव मुकेश वर्मा ने कहा कि कज़ौजिया महापरिवार आए दिन समाज का नि:स्वार्थ भाव से अनेको समाजिक कार्यों को करती रही है और हमेशा करती रहेगी।
आए दिन कनौज़िया समाज के तरफ़ से समय समय पर पुनः रक्त दान शिविर लगाया जाएगा। वहीं ज़िला अध्यक्ष उदय बर्मन ने आगामी 12 सितंबर को सभी कनौज़िया सोनार को राँची ज़िला के पीठोरिया ग्राम में उपस्थित होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष दिलीप स्वर्णकार, कनौज़िया महापंचायत एवं सोना चाँदी व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय बर्मन, ज़िला सचिव दिनेश प्रसाद, ज़िला मंत्री शंभु प्रसाद, सुनील कुमार सेठी, राजु प्रसाद (लारी), नवीन वर्मा, सुमित कुमार, अंकित कुमार सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रहीं।
323 total views, 2 views today