मुंबई। हाल ही में कैंसर एड एंड रिसर्च फाउंडेशन (कार्फ) द्वारा चेरिश्ड मोमेन्ट्स विथ कैंसर पैशेन्ट्स (म्यूजिकल इवेंट एंड थियेट्रिकल प्ले) का आयोजन यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम में स्वर्गीय प्रोफेसर ए.ए काजी की स्मृति में किया गया।
इस मौके पर जावेद दलवी, भिवंडी के मेयर बतौर मुख्य अतिथि थे। इसके अलावा शोएब खान (अध्यक्ष भिवंडी कांग्रेस), अरुण बक्षी (अभिनेता एवं गायक), मिस आरती नागपाल (अभिनेत्री), दीपक थानवी (नीयौर फार्मास्यूटिकल्स) और अन्य अतिथि भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इस अवसर पर कार्फ टीम के कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए कार्फ स्टाफ अवार्ड्स का वितरण भी किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कैंसर से पीड़ित बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट लाना, चेक वितरित करना था। इसके लिए हिंदी नाटा नाटक ”चक्कर” किरदार एकेडेमी और म्यूजिकल शो (शानो म्यूजिकल्स) के द्वारा किया गया। कार्फ के इस मिशन में गरीब एवं जरुरतमंद कैंसर के मरीजों की सहायता करना था। मरीजों की मदद करने वाले गणमान्यों का श्रीमती रशीदा काजी- पूर्व चेयरपर्सन, शमशी मुल्ला- चेयरमैन एवं सीईओ श्रीमती सविता नाथानी ने सभी गणमान्यों का आभार माना।
614 total views, 2 views today