प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते 3 सितंबर की रात्रि छापेमारी कर औंरा पुल के समीप तीन मोटरसाइकिल (बाइक) में लदा 60 बोरी अवैध कोयला जब्त किया।
इस बाबत बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी (Saroj Singh Choudhary) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खेतको औंरा होते हुए मोटरसाइकिल (Motorcycle) से अवैध कोयला व्यवसाय के लिए सरिया ले जाया जाता है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए निर्देशानुसार पुलिस बल के साथ औंरा पुल के पास पहुंचा।
कुछ देर बाद तीन मोटरसाइकिल में कोयला लोड आते दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल को वहीं पटक कर फरार हो गये। पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल समेत 60 बोरी कोयला को जब्त कर बगोदर थाना ले आयी।
वही पुलिस मोटरसाइकिल मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी दल में मकसुदन रावत समेत कई पुलिस बल शामिल थे।
203 total views, 2 views today