एस.पी.सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। झारखंड केेेे लातेहार से आ रही है बड़ी खबर, जहां एसपी अंजनी अंजन (SP Anjani Anjan) को मिली गुप्त सूचना के आलोक में नक्सली प्रदीप कुमार गंझू को किया गया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार लातेहार के नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आलोक में बालूमाथ थाना पुलिस ने टीएसपीएस का एक सक्रिय नक्सली प्रदीप कुमार गंझू को गिरफ्तार किया है।
उसकी गिरफ्तारी छापामारी अभियान चलाकर बालूमाथ थाना के हद में राजगुरु के जीरहुला टोला के पास उत्तरी पहाड़ी के जंगल से किया गया। गिरफ्तार नक्सली चतरा जिला के कुंदा थाना के हद में लुकईया ग्राम का रहने वाला है।
उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का एक राइफल, एक दो नाली बंदूक, तीन जिंदा कारतूस तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उक्त जानकारी 4 सितंबर को लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने दी।
458 total views, 3 views today