प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। झारखंड की आर्थिक शहर व् कोयला नगरी के नाम से ख्याति प्राप्त धनबाद शहर (Dhanbad City) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
दिन प्रतिदिन अपराधों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब भीड़ भरे बाजार में भी अपराधी अपनी कारगुजारीयों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ऐसा ही एक वाक्या 3 सितंबर को शहर के सरायढेला थाना के हद में मेगा शॉप नामक प्रतिष्ठान के सामने घटी। जहां एक युवक ने कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप और अन्य कीमती सामान की चोरी कर रहा था।
जिसके बाद लोगों ने उसे दबोच लिया और मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने आरोपी युवक को भीड़ के कहर से बचाया और पकड़कर थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
261 total views, 2 views today