प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। कहावत है, जिसमें बचपन से ही कुछ सीखने की ललक हो, वह कामयाबी की ओर अग्रसर अवश्य होता है।
जी हां बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव के मिश्रा टोला के रहने वाले सुरेंद्र मिश्रा (Surendra mishra) के 12 वर्षीय पुत्र पियूष कुमार मिश्रा बीते तीन-चार वर्षों से यहां भाद्र मास की चौथ तिथि को आयोजित होने वाले श्री गणेश पूजा के निमित गणेश जी की प्रतिमा का निर्माण अपने हाथों से बनाकर अपनी हुनर को प्रदर्शित कर रहा है।
स्थानीय रहिवासी भी बालक पियूष की लगनशिलता व हुनर की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। बालक पियूष ने पूछे जाने पर 3 सितंबर को बताया कि वह बाहर से आकर दुर्गा माता की प्रतिमा बनाने वाले कारीगरों की हाथों को निहारता व खुद को इस कला में पिरोने की सोचता रहता था।
उसकी इसी ललक ने प्रतिमा बनाने की ओर अग्रसर किया है। उसने निश्चय किया कि वह देवी, देवताओं की प्रतिमा अवश्य बनाएगा। आज वह सार्वजनिक चौक सहित तीन स्थलों में प्रथम पूजनीय श्रीगणेश जी की प्रतिमा बनाने में जुटा हुआ है।कुछ छोटे बच्चों से वह अन्य कार्य में सहयोग लेता है।
336 total views, 1 views today