फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। इंडिपेंडेंट स्कूल अलायंस (Independent School Alliance) द्वारा केंद्रीय ऑनलाइन बैठक बीते एक सितंबर को बोकारो जिला के हद में तुपकाडीह में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अविनाश कुमार वर्मा तथा संचालन वरीय उपाध्यक्ष प्रवीण दुबे ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा आठवीं तक की कक्षाओं को खोलने की तैयारी पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिसके तहत सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी 14 सितंबर तक सरकार सभी कोटी के कक्षाओं को खोलने का आदेश पारित कर मान्यता के शर्तो में संशोधन कर मान्यता देने एवं कोरोना काल में हुई आर्थिक क्षति की भरपाई हेतु आपदा प्रबंधन से क्षतिपूर्ति देने का मार्ग प्रशस्त करें।
साथ हीं निजी विद्यालयों के हितों की रक्षा के लिए आयोग का गठन करें। अन्यथा जीसा के द्वारा पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
बैठक के माध्यम से अविनाश वर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार सभी पक्षों पर नजर रखते हुए विद्यालय खोलने की तैयारी कर रही है। निजी स्कूलों के स़ंचालको को सरकार की नीतियों का इंतजार करते हुए थोड़ा संयम रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों के मान्यता और आर्थिक सहायता के मुद्दे पर अगर सरकार मांगे नहीं मानी तो विधालय प्रबंधन किसी भी हद तक जाकर सरकार का विरोध करेगी। वर्मा ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार चाहे तो पड़ोसी राज्यों के तर्ज पर झारखंड में भी तीन वर्षों का प्रोविजनल मान्यता देकर राहत दे सकती है।
वर्मा ने वर्तमान झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि अपने वायदे को पूरा करें, ताकि झारखंड राज्य शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श राज्य के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त मांगे पूरा नहीं होने की स्थिति में आगामी 15 सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
200 total views, 1 views today