अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कृषि कानून एवं निजीकरण के खिलाफ आगामी 25 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में किसान- मजदूर सड़क पर उतरेंगे।
इसके लिए प्रखंड से लेकर गांव- टोला स्तर पर किसान- मजदूरों की बैठक कर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। उक्त बातें भाकपा माले (Bhakpa Male) पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव कॉ धीरेंद्र झा ने 31 अगस्त को समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के दरगाह रोड में खेग्रामस के जिला कमिटी की एक दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कॉ उपेंद्र राय ने किया, जबकि बैठक का संचालन जिला सचिव कॉ जीबछ पासवान ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता सुशील कुमार, प्रभात रंजन गुप्ता, सुरेश कुमार, दीपन राय, अशोक राय, विनय झा आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक में आगामी 25 सितंबर को सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ भारत बंद को बड़ी भागीदारी दिलाकर सफल बनाने, ताजपुर सहित समस्तीपुर जिला में जल निकासी एवं फसल क्षति मुआवजा की मांग पर आगामी 13 सितंबर को माले कार्यालय से जुलूस निकालकर समाहरणालय पर प्रदर्शन में भागीदारी दिलाकर सफल बनाने का निर्णय समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।
मौके पर माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि बड़ी लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी संगठन को मजबूत कर संगठन का जाल बनाना होगा। इस अवसर पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये खेग्रामस जिला कमिटी के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
215 total views, 2 views today