एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर के तत्वावधान में “माँ काली बाल संस्कार केन्द्र , एल. एच. मोड़ के समीप काली मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण बाल रूप साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के दर्जनों नन्हें – मुन्ने बच्चे सम्मिलित हुए।
आयोजित प्रतियोगिता (Organized competition) में बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के सहयोग से श्रीकृष्ण एवं राधा के रुप में सुस्सजित होकर भाग लिये। बच्चों को राधे-कृष्ण के रूप में देखकर उपस्थित सभी रहिवासी श्रद्धालुगण मंत्रमुग्ध एवं मोहित हो गए।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रौनक कुमार, द्वितीय स्थान रणवीर तथा तृतीय स्थान जान्ह्वी को घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सेवा भारती बोकारो महानगर कार्यवाह धीरेन्द्र गोप, सेवा प्रमुख मनोज अग्रवाल तथा सेवा भारती के स्वास्थ्य आयाम प्रमुख शिवशंकर प्रसाद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर धीरेन्द्र गोप ने सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों में इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ कराये जाने की सराहना करते हुए कहा गया कि संस्था द्वारा संस्कार केन्द्रों पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, संस्कृति, राष्ट्र-प्रेम, सेवा भाव आदि अच्छे-अच्छे गुण दिये जाते हैं।
हम सब को हमारे आराध्य विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण एवं अन्य महापुरुषों के जीवन-चरित्र को आदर्श के रूप में आत्मसात करना चाहिए।
मौके पर सेवा भारती के सचिव राम वचन सिंह ने सभी प्रतिभागियों को एवं स्थानीय अभिभावकों को शुभकामनाएँ एवं बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से हमारे समाज को नई दिशा, प्रेरणा, धर्म-संस्कृति का संरक्षण, सकारात्मक ऊर्जा आदि मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदर्शन कुमार, कृष्णा कुमार, अभिमन्यु कुमार, मनीष कुमार, आशा कुमारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। धन्यवाद ज्ञापन बीरेन्द्र प्रताप द्वारा किया गया।
318 total views, 2 views today