एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड में 31 अगस्त को सैकड़ों मवेशियों से भरी पिकअप वैन को पुलिस ने रोक दिया।
सभी रोके गए वाहनों से मवेशियों को वहनो से उतार कर तोपचांची जीटी रोड किनारे कलाली बाड़ी पालक बांध के समीप तथा गिरिडीह जिला के हद में निमियाघाट, इसरी और डुमरी में उतारकर व्यापारियों द्वारा चारा खिलाया जा रहा है।
इस संबंध में मवेशियों का व्यापार करने वाले एक व्यापारी ने नां न छापने की शर्त पर दबी जुबान में बताया कि इंट्री करवाने की बात कह पुलिस मवेशी लदे वाहनों को गुजरने से रोक कर वापस कर दे रही है। हालांकि इस संबंध में कोई भी कैमरे के सामने बोलने से परहेज कर रहा है।
अब तक के इतिहास में 400 से 500 की संख्या में जानवरों को उतारा जाना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है। अब देखना है कि इतनी बङी संख्या में मवेशियों को कहां रखा जाएगा और पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
इस संबध में तोपचांची पुलिस कुछ भी कहने से इंकर कर रही है। पुलिस का कहना है कि वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर मवेशियों को रोका गया है। वरीय पदाधिकारियों का जो भी निर्देश होगा उसके अनुरूप आगे कदम उठाया जाएगा।
276 total views, 3 views today