विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय के सभागार में लंबित मामलों को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार (Kapil Kumar) ने की।
उन्होंने लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड कार्यालय के सभागार में 31 अगस्त को मनरेगा सहित कई योजनाओं को लेकर बीडीओ कपिल कुमार ने पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा बैठक किया।
इस बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित दीदीबाड़ी, आंगनबाड़ी, सोकपिट, नाडेप, आम बागवानी एवं रैन वाटर हार्वेस्टिंग योजना के कार्यो की समीक्षा की गई। साथ हीं इन कार्यो को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया।
कहा गया कि इन कार्यों को किसी भी स्थिति में लंबित नहीं रखना है। इन कार्यो को ससमय पूरा करना है। इसी प्रकार लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करना है और इस बारे में प्रखंड कार्यालय को सूचित करना है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में आवास प्लस के तहत चयनित लाभुकों का अभिलेख अविलम्ब प्रखंड कार्यलय में समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा मतदाता विखंडिकरण कार्य ससमय पूर्ण करने को कहा गया।
मौके पर बीपीओ पवन कुमार गुप्ता, रोजगार सेवक विनय गुरु, कपिल रविदास, भोला महतो, पंचायत सचिव फिरोज अंसारी, सलीम अंसारी, सगुनाथ रविदास आदि उपस्थित थे।
263 total views, 2 views today