ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गैर सरकारी संस्था रुपायणी के द्वारा कोविड-19 के प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच राशन कीट का वितरण किया गया। उक्त जानकारी 30 अगस्त को रुपायणी के सचिव डॉ सी ए कुमार (Secretary Doctor C A Kumar) ने दी।
उन्होंने बताया कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के मिर्जापुर, पतकी, सोहनडीह, रंगामाटी आदि गांव में जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन कीट का वितरण किया गया। वितरण के समय पंचायत के मुखिया नारायण गंझू, बहादुर नायक, विष्णु भोगता, सुरेश कुमार यादव के अलावा कार्यक्रम प्रभारी अमृतांजलि उपस्थित थी।
इस अवसर पर मुखिया नारायण गंझू ने रूपायणी के द्वारा किए गए इस कार्य के लिए ना सिर्फ संस्था की सराहना की, बल्कि कहा कि ऐसे कार्यो के लिए वे हमेशा नैतिक समर्थन एवं सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर डॉ सी ए कुमार ने कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मास्क एवं सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ टीकाकरण पर भी प्रकाश डाला।
226 total views, 1 views today