प्रहरी संवाददाता/रांची (झारखंड)। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा कोविड गाइडलाइन के तहत ही आयोजन किया जाएगा। पूजा पंडाल के निकट किसी भी प्रकार का मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा।
उक्त निर्णय रांची ज़िला (Ranchi district) दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले आयोजित दुर्गा पूजा समितियों की एक अहम बैठक में लिया गया। बैठक में कहा कहा गया कि पंडाल के आसपास किसी भी प्रकार का तोरणद्वार नहीं बनाया जाएगा।
बैठक में कहा गया कि मूर्ति, भोग, भजन आदि का आयोजन आस्था एवं परंपरा को देखते हुए ही किया जाएगा। बैठक में सरकार से पिछले वर्ष की तुलना में अधिक छूट की मांग की गयी।
यहां कहा गया कि अगर पूजा से पूर्व या पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता है, तो सरकार एवं प्रसाशन का निर्णय सर्वोपरि होगा। बैठक में पिछले वर्ष की कमेटी को ही यथावत रखा गया। जिसमें अशोक पुरोहित अध्यक्ष एवं मुनचुन राय संयोजक बने रहेंगे।
299 total views, 1 views today