फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह प्रख़ंड के जैना पंचायत में आदिवासी वहुल जैना बस्ती में प्रशासनिक उपेक्षा के कारण पूर्व से बनी सड़कें जहां – तहां टुटकर गड्डे में परिणत हो गया है। इस सड़क पर गुजरने वाले वाहनों पर सवार राहगीर गिरकर प्रतिदिन घायल हो रहे हैं।
बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व उक्त सड़क धंसने के बाद सरकार (Government) द्वारा निर्माण की स्वीकृति मिल गई थी। लेकिन अधिकारियों और ठीकेदारों की मिली भगत के कारण सड़क निर्माण के काम को प्राथमिकता के आधार पर काम नहीं कराया गया।
दुसरी ओर मुख्य सड़क फुसरो मार्ग से होते हुए करीब एक किलोमीटर की दूरी के काम को छोड़कर बनाया गया है। खास बात यह कि इस क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं कराया गया। आबंटित रुपए का बंदरबांट कर सड़क निर्माण की राशि का खर्च अन्य जगह पर बड़ी गड़बड़ी के साथ कर दिया गया था।
जिस कारण जैना बस्ती में बनी सड़कें बदहाल हो गई है। उक्त सड़क निर्माण कराये जाने की मांग स्थानीय रहिवासियों द्वारा बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह से किया गया है।
194 total views, 2 views today