मुंबई। शिर्डी एयरपोर्ट को जल्द ही साईंबाबा के नाम पर करने की तयारी चल रही है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल ने अहमदनगर के शिर्डी ग्रीनफिल्ड इंटरनैशनल एयरपोर्ट को श्री सार्ईंबाबा अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डा नाम देने के मंजूरी दी है। कैबिनेट के प्रस्ताव की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर महीने से श्री सार्ईंबाबा समाधि शताब्दी पर्व शुरु हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार चाहती है कि शिर्डी में जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरु की जाए। राज्य के खाद्य व आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने बताया कि नागपुर के शीतकालीन सत्र में विधानमंडल के दोनों सदनों कि मंजूरी मिलने के बाद मंत्रिमंडल की सिफारिश के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पास भेजा जाएगा, क्योंकि हवाई अड्डे का नाम बदलने का अधिकार केंद्र सरकार के दायरे में आता है।
महाराष्ट्र हवाईअड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) शिर्डी ग्रीन फिल्ड इंटरनैशनल एयरपोर्ट बना रही है। श्री सार्ईंबाबा संस्थान की तरफ से हवाई अड्डा बनाने के लिए दी गई 50 करोड़ रुपये की निधि से हवाई पट्टी, टर्मिनल इमारत और मूलभूत सुविधा और सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। टर्मिनल इमारत 2,700 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाई जाएगी।
308 total views, 1 views today