बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का एक और गाना रिलीज किया गया है। गाने का टाइटल है ‘होशियार रहना चोर आवेगा”। गाना राजस्थान में फिल्माया गया है।
गाने में सोने से भरे ट्रक को लूटते हुए लुटेरे दिखाए गए हैं। इससे पहले भी फिल्म के गाने, ट्रेलर और पोस्टर रिलीज किए गए हैं जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं। कुछ समय पहले जब फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था तो फिल्म में जबरदस्त एक्शन का अंदाजा लगाया जा रहा था।
वहीं फिल्म के गाने देखें तो ये साफ है कि फिल्म में रोमांस की कमी भी नहीं है। वैसे भी जिस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल जैसे कलाकार हों, उस फिल्म से ऐसी उम्मीद करना तो बनता ही है। फिल्म में एक्शन और रोमांस के साथ राजनीति और इमोशन्स भी भरपूर हैं।
763 total views, 1 views today