एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती द्वारा 27 अगस्त को बोकारो नगर (Bokaro district) के झोपड़ी कॉलोनी में संचालित सुभाष चन्द्र बोस (Subhash chandra bos), बाल संस्कार केन्द्र पर बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में केन्द्र के बच्चों द्वारा ब्रह्मनाद, गायत्री मंत्र एवं सेवा – गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती बोकारो महानगर के सचिव राम वचन सिंह द्वारा केन्द्र के शिक्षिका, बच्चों, अभिभावकों एवं अतिथियों का अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया तथा सेवा भारती एवं कार्यशाला का प्रस्तावना प्रस्तुत किया गया।
मौके पर संस्कार केन्द्र के बच्चे, उनके माता-पिता, अभिभावकों समेत समुदाय में बाल अधिकारों व कानूनों की जानकारी मनोवैज्ञानिक सह जागरूकता अभियान के कार्यक्रम निदेशक डॉ प्रभाकर कुमार ने दिया। डॉ कुमार ने बताया कि ये बच्चे राष्ट्र के आधार स्तंभ हैं।
सुरक्षित बचपन की नींव सुरक्षित राष्ट्र की परिकल्पना को सही चरितार्थ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के चारों अधिकारों का क्रियान्वयन संवेदनशीलता के साथ तभी संभव होगा जब माता-पिता, अभिभावक संवेदनशील होकर बच्चे को साथ दें।
उनके आत्मबल को बढ़ाना एवं गलत मानसिकता का विरोध करना, अपने अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनने में निहित है।
डॉ प्रभाकर द्वारा लड़कियों को पोक्सो कानून, सुरक्षित व सुरक्षा के सभी टिप्स की अद्यतन जानकारी दी गई। साथ हीं कहा कि सुरक्षा की पहली शर्त चुप्पी तोड़ने में निहित है।
उन्होंने कहा कि बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान में युवाओं की सक्रिय सहभागिता को स्थान दी जा रही है, जो देश में आमूल चूल परिवर्तन लाए और राष्ट्र-प्रेम व राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में उनका समग्र व्यक्तित्व विकास हो पाये।
इस अभियान में उपरोक्त के अलावा सेवा भारती बोकारो महानगर के शिवशंकर प्रसाद, रोशनी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, कृष्णा कुमार, कृष्णकांत तिवारी, ऋषभ कुमार, सैमुद्दीन अंसारी एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित बच्चों के बीच मास्क एवं चॉकलेट का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिवशंकर प्रसाद द्वारा किया गया। साथ हीं कार्यक्रम की समाप्ति कल्याण मंत्र से किया गया।
181 total views, 2 views today