एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा स्टाफ कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार सिंह (Sudhir Kumar Singh) उर्फ मखोल के आकस्मिक मौत की सूचना पाकर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह शोक संतृप्त परिवार के आवास पर पहुंचकर गहरी संवेदना प्रकट की। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस जन सहित राकोमसं पदाधिकारी व रहिवासी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि बीते दिनों जारंगडीह में युवा व्यवसायी सुधीर सिंह की हादसे में मौत हो गया था। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस अवसर पर बेरमो विधायक सिंह ने कहा कि ऐसे किसी का अचानक चले जाना समाज और परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों के बीच में अपने कर्मठता के कारण सुधीर की अलग पहचान थी। सुधीर के निधन से वे काफी मर्माहत हैं।
इस अवसर पर बेरमो विधायक के अलावा मुख्य रूप से बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, आशीष चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अनिल सिंह, चन्द्रशेखर प्रसाद, राकेश कुमार, देवाशीष आस, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, मदन सिन्हा, कौशिक दत्ता, आशीष कुमार चक्रवर्ती के साथ बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह आदि ने शोक संतप्त परिवार को ढाँढस बंधाया।
218 total views, 1 views today