कसमार के मंजूरा एवं गर्री में नीतू एवं विमला की जमीन पर लगाए आम के पौधे
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 25 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार प्रखंड के मंजुरा एवं गर्री पंचायत में पौधरोपण का शुभारंभ किया गया।
पौधरोपण की शुरुआत उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने पौधा लगाकर किया। उन्होंने लाभुक क्रमशः नीतू देवी एवं विमला देवी के जमीन पर आम का पौधा लगाया।
मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि इसके साथ हीं बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है।
डीडीसी (DDC) ने उपस्थित लाभुकों से कहा कि पौधरोपण के बाद अच्छी तरह से इसकी देखभाल करें, घेराबंदी कर पशुओं से इसकी रक्षा करें। ताकि आगे चलकर पौधा – वृक्ष में तब्दील हो सके। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, रोजगार सेवक, लाभुक, श्रमिक आदि उपस्थित थे।
198 total views, 1 views today