फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गवई नदी पर पुल बनाये जाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा वर्षों से किया जा रहा था।
इसके प्रति बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (Bermo MLA Kumar Jay mangal) उर्फ अनुप सिंह के पहल पर क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर सहायक अभियंता बोकारो अमरजीत कुमार, कनीय अभियंता गणेश कुमार, इंजीनियर प्राइवेट कंसलटेंट ईशान स्पर्श ने 25 अगस्त को सुन्दरो से गोपालपुर तक पुल बनाने को लेकर डीपीआर तैयार किया।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सुन्दरो से गोपालपुर तक पुल बनकर तैयार होगा। ज्ञात हो कि ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग थी कि यहां गवई नदी पर पुल बन जाने से रहिवासियों को 15 किलोमीटर की दूरी की बचत होगी।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी सह मुखिया संघ के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा, अकबर अंसारी, मुरलीधर साव, सहदेव माँझी, कालीचरण हेंब्रम, निवास बरनवाल, बिनोद महतो, महेश शर्मा, आयुष माथुर आदि मौजूद थे।
207 total views, 1 views today