3.5 लाख छात्रों के लिए महज 11352 शिक्षक

नॉर्थ जोन में 559 सेकेंडरी स्कूल 

जबरन फीस वसूली पर होगी कार्रवाई

मुश्ताक खान /मुंबई। नॉर्थ जॉन के 6 विभागों में 6 भाषाओं में संचालित कुल 559 सेकेंडरी स्कूलों में 3,46066 छात्रों को महज 11352 शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है। शिक्षकों का यह आंकड़ा नाकाफी है। कुछ ऐसी ही स्थिति इस जोन के चेंबूर स्थित मुख्य कार्यालय का भी है। यहां अधिकारियों के साथ-साथ क्लर्कों का भारी आकाल है।

बहरहाल लॉकडाउन के मद्देनजर अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को आदेश दिया है की छात्रों की फीस में 15 प्रतिशत छूट दें। ऐसे नहीं करने वाले स्कूलों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है की नॉर्थ जोन के कुल 6 विभागों में मनपा के एम पूर्व, एम पश्चिम, एन वार्ड, एल वार्ड, एस वार्ड और टी वार्ड में विभिन्न भाषाओं में संचालित कुल 559 सेकेंडरी स्कूलों में 3,46066 छात्र शिक्षारत हैं। इन छात्रों को महज 11352 शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जा रही है। नॉर्थ जोन में 278 निजी स्कूल अनुदानित हैं। जबकि निजी बिना अनुदानित स्कूलों की संख्या 26 बताई जाती है। वहीं विभिन्न ट्रस्टों द्वारा 229 स्कूलों को संचालित किया जाता है।

बता दें की इस जोन में 6 अन्य केंद्रीय सरकारी स्कूल 3 केंद्रीय विद्यालय के अलावा शिक्षा विभाग द्वारा 2 स्कूलों को संचालित किया जाता है। बताया जाता है की यहां निजी आंशिक रूप से सहायता प्राप्त भी 4 स्कूल हैं। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि शिक्षा निरीक्षकों निरिक्षकों के आभाव में इस जोन में कुल 9 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल भी धड़ल्ले से चलाए जा रहें हैं।

आंकड़ों के मुताबिक नॉर्थ जोन में 290 इंग्लिश मीडियम, 51 हिंदी मीडियम, 155 मराठी मीडियम, 48 उर्दू मीडियम, 12 गुजराती मीडियम और 3 कन्नड मीडियम के स्कूलों का संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है की शैक्षणिक वर्ष 20 -2021 में इन सभी मीडियम के स्कूलों के छात्रों की संख्या 3,46066 है। इन छात्रों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए फीस ली जाती है। ताकि निजी व सरकारी सभी स्कूलों के छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जा सके। इसके लिए शिक्षकों को रखा है, जो कि नाकाफी है।

अनुमानित आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में प्राइमरी में 1493 शिक्षक, अपर प्राइमरी में 2175 प्राइमरी एंड अपर प्राइमरी 664 , सेकेंडरी में 3859 , हाई सेकेंडरी में 1792 , अपर प्राइमरी एंड सेकेंडरी में 1012 , सेकेंडरी एन्ड हाई सेकेंडरी में 218 , प्री प्राइमरी 115 और प्री प्राइमरी एंड प्राइमरी में कुल 24 शिक्षक हैं।

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नॉर्थ जोन के कुल 559 स्कूलों के शिक्षकों आदि की जांच के लिए 6 शिक्षा उप निरिक्षक व 7 उनके सहायकों की जगह लंबे समय से खाली है। इन दोनों पदों पर मौजूदा समय में कोई भी नहीं है। कुछ ऐसी ही स्थिति इस जोन के चेंबूर स्थित मुख्य कार्यालय का भी है। यहां अधिकारियों के अभाव में शिक्षा से जुड़े अधिकांश काम टलता जाता है। जिसके कारण परीक्षा, रिजल्ट आदि प्रभावित होते हैं। इस कार्यलय में मानों क्लर्कों का आकाल पड़ गया है।

बताया जाता है कि चेंबूर के प्रशासकीय भावन में स्थित शिक्षण निरीक्षक कार्यालय में अअस्थाई शिक्षा निरीक्षक देवीदास महाजन हैं। इसके अलावा इस कार्यालय में सहायक कार्यक्रम अधिकारी गजेंदर बंसोड़े आदि प्रमुख रूप से हैं।

राज्य सरकार का अभिभावकों को तोहफा

नॉर्थ जोन के मुंबईकरों के लिए खुशखबरी है। लॉकडाउन में बेकारी व बोरोजगारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा मुंबई के सभी स्कूलों को आदेश दिया है की हर छात्र की फीस में 15 प्रतिशत की छूट दें। ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके बावजूद मुंबई के इंग्लिश मीडियम के स्कूल वाले अभिभावकों से लगातार पूरा फीस वसूल रहे हैं। इतना ही नहीं समय पर फीस नहीं देने वाले अभिभावकों को अलग-अलग अंदाज में डराते हैं।

 264 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *