इंटक की मजबूती से कोयला मजदूरों का भविष्य सुरक्षित-अनूप सिंह

विधायक से मिलकर राकोमसं का प्रतिनिधिमंडल समस्याओं से अवगत कराया

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। देश के विकास में कोयला मजदूरों का अहम योगदान रहा है। कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की देन है।

मजदूरों को पूर्व में मिल रही सुविधाओ को वर्तमान केंद्र में स्थापित मजदूर विरोधी सरकार (Government) कटौती करने पर तुली है। इसका पुरजोर विरोध इंटक के मजबूती से संभव है। उक्त बातें बेरमो विधायक (Bermo MLA) एवं इंटक महामंत्री कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने 24 अगस्त को राकोमसं प्रतिनिधिमंडल से भेंट में कही।

उन्होंने कहा कि इंटक हमेशा मजदूरों के अधिकार की रक्षा के लिए संघर्षरत है। कोल इंडिया को बचाए रखना कोयला क्षेत्र के संगठित एवं असंगठित मजदूरों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के अधिकार पर हो रहे हमलों के खिलाफ मजदूर एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहें।

तभी यह कोयला उद्योग और मजदूर का अस्तित्व बचा रहेगा। अन्यथा केंद्र सरकार कोयला उद्योग को प्राइवेट हाथों में गिरवी रखने पर आमादा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए बेरमो विधायक से हस्तक्षेप की मांग की।

मांग में मुख्य रूप से वैसे श्रमिक जिनका सेवानिवृत्ति हुआ या निधन हुआ। जिनका दो परसेंट पेंशन मद की राशि काटी गई थी और पेंशन के हकदार नहीं हुए, उनके तथा उनके आश्रित के बीच उक्त मद की राशि शुद्ध सहित भुगतान करने, लाचार और बेबस श्रमिक जिन्हें प्रबंधन द्वारा टालमटोल नीति के तहत स्पेशल लीव की राशि का भुगतान नहीं किया गया।

उनके बीच राशि का भुगतान किए जाने, सेंट्रल हॉस्पिटल ढोरी में अल्ट्रासाउंड की मशीन जो लंबे समय से बेकार पड़ी है, इसे अति शीघ्र चालू किए जाने, कैडर पूरा कर चुके श्रमिकों को पदोन्नति दिए जाने, प्रबंधन द्वारा स्थानांतरण के नाम पर अनावश्यक मानसिक प्रताड़ना बंद किए जाने सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार, मोहम्मद नसीम, महमूद अंसारी, सुरेश महतो, मोहम्मद आशिक, कौशिक दत्ता, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, कमल कांत सिंह, देवाशीष आस, सीएस प्रसाद, संतोष सिन्हा, अमनदीप सिंह, विजय नायक, बिंदेश्वरी नोनिया सहित अन्य शामिल थे।

 385 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *