शव पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौपा, पुलिस मामले की जांच मे जुटी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बीते 23 अगस्त की देर शाम बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) थाना क्षेत्र के जारंगडीह मांझी टोला चौराहा के समीप संदेहास्पद स्थिति में कोयला व्यवसायी सह ठिकेदार का शव बरामद किया गया।
मृतक स्टाफ कालोनी कथारा निवासी लगभग 35 वर्षीय सुधीर कुमार सिंह उर्फ मखोल सिंह बताया जा रहा है। घटना के संबंध में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
बताया जाता है कि बीते 23 अगस्त को देर शाम लगभग 10 बजे कोयला व्यवसायी सिंह अपनी बाइक से अपने आवास लौट रहे थे। इस दौरान सड़क हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल मखोल सिंह को राहगीरों और स्थानीय रहिवासियों की मदद से बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल पहुँचाया गया। जहां जांचोपरांत चिकित्सक द्वारा मखोल को मृत घोषित कर दिया। मखोल कोयला व्यवसाय के साथ साथ ठीकेदारी का कार्य करते थे।
मखोल की मौत की सूचना पाकर सैकड़ो लोग अस्पताल पहुँचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा रहे थे। इस घटना से सभी लोग मर्माहत है। वहीं पुलिस अस्पताल पहुंच घटना की जांच पड़ताल में जुटी गयी है। देर रात मखोल सिंह के पार्थिव शरीर को मोर्चरी में रखवाया गया। जिसे मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शोकाकुल परिवार को पार्थिव शरीर सौंप दिया गया।
उक्त सड़क दुर्घटना कैसे घटी है इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कथारा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली यह एक सप्ताह में दुसरी घटना है। तीन चार दिन पुर्व कमलटोला निवासी भोला यादव के इंजिनियर पुत्र की मौत चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र में हो गई थी।
अभी यह मामला सुलझा भी नहीं कि बीते शाम स्टाफ काॅलोनी निवासी मखोल की मौत होना कथारा वासियों को अंदर से हिलाकर रख दिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक की बाइक सड़क पर चहल कदमी कर रहे आवारा पशु से टकराने के कारण होना बताया जा रहा है।
इसकी पुष्टि नही किया जा सकता है, क्योंकि मृतक के शव को देखने के बाद कई तरह के चर्चा का बाजार गर्म है। सच्चाई पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगा।
मृतक अविवाहित बताया जाता है। जबकि मृतक के गले में पड़े गहरे कटे का घाव किसी और ही ओर इशारा कर रही है। दरअसल देर शाम होने के कारण घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नही आया। जिस कारण विभिन्न तरह की शंकाए व्यक्त की जा रही है।
285 total views, 2 views today