प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राखी का त्योहार रक्षा-बंधन बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न इलाकों, ग्रामीण क्षेत्रों में सादगी के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर खासकर छोटी बच्चियों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधकर रक्षा का वचन के साथ-साथ गिफ्ट भी प्राप्त किया।
पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, चांदो, पिछरी, चलकरी, चांपी, खेतको, मायापुर, उलगड्डा, चरगी, ओरदाना, उत्तासारा, पेटरवार, बुंडू, घरवाटांड़ आदि ग्रामीण इलाके में राखी का त्योहार रक्षा बंधन सादगी पूर्वक मनाये जाने की खबर है।
यूं तो पहले जैसा उल्लास अब नहीं रहा। लॉकडाउन ने सभी त्योहारों की कमर तोड़ कर रख दिया है। बच्चे, बच्चियां एवं युवतियां घरों में भाइयों की कलाई में राखी बांधकर सदियों की परंपरा को निभाया अवश्य हैं, लेकिन पूर्व की तरह गीत बजाकर या अन्य आयोजन का लुफ्त उठाने से वंचित रहे।
आदिवासी बहुल क्षेत्र बेहरागोडा, गाभर मोचरो, बारकेंदुवा, गर्री, मायापुर, चिनियागढ़ा में भी रक्षा बंधन पारंपरिक तरीके से मनाया गया।
336 total views, 1 views today