ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनन्त कुमार द्वारा 20 अगस्त को अनुमंडल कार्यालय में सद्भावना दिवस पर सभी कर्मचारियों को प्रतिज्ञा ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर एसडीओ कुमार (SDO Kumar) ने बताया कि पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में मनाया जाने वाले इस दिन का संदेश होता है कि देश में सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलजुल कर रहें।
युवा पीएम की सरकार (Government) का लक्ष्य था कि लोगों को दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखने के लिए प्रेरित करना। सभी धर्मो के लोगों के बीच भाईचारे, सामुदायिक समरसता, एकता, प्यार व अपनापन जगाए रखना था।
उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस पर कई स्कूल, कॉलेजों में इस दिन कार्यक्रमों का आयोजन होता है। राजीव गाँधी नेशनल सद्भावना अवार्ड सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता और शांति को बढ़ावा देने की दिशा में योगदान के लिए दिया जाता है।
यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस समिति द्वारा शुरू किया गया था। वर्ष 1992 में इसे पूर्व पीएम राजीव गांधी की याद में देने की शुरूआत हुई थी। तब से अब तक हर साल सद्भावना दिवस के मौके पर सद्भावना अवार्ड का प्रोग्राम आयोजित किया जाता रहा है।
इस दौरान कई सोशल एक्टिविस्ट को पुरस्कार से नवाजा जाता है। इस वर्ष देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती मनाया जा रहा है।
इस दिन प्रतिज्ञा ली जाती है कि ‘मैं ये पूरी गंभीर प्रतिज्ञा लेता हूं कि मैं जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्यान दिए भारत के सभी लोगों की भावनात्मक एकात्मकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा और मैं कसम खाता हूं कि बिना हिंसा के संवैधानिक साधनों और बातचीत के द्वारा एक-दूसरे के बीच की दूरियों को अवश्य समाप्त करूंगा’।
228 total views, 1 views today