मुहर्रम कमेटी ने अतिथियों को पगड़ी पहना कर किया सम्मानित
एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। कोयला नगरी धनबाद सहित पुरे जिला में शांति और सौहार्द का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कतरास में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया। कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए कतरास बाजार मसजिद मुहल्ला से आकर्षक ताजिया निकलकर उपर मोड़, मुख्य पथ, भगत सिंह चौक आदि जगहों का भ्रमण करते हुए टंडाबाडी स्थित करबला पहुंचा।
मौके उपस्थित अतिथियों का मसजिद कमेटी द्वारा बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, सीओ कमल किशोर, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल, समाजसेवी नित्यानंद डे, डॉ स्वतंत्र कुमार, महेश अग्रवाल, मो. लालू, मो.मुख्तार, मो. मुलू, मो. अख्तर, मो. नदीम, मो. रिंकू, राजेश स्वर्णकार आदि को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
जोगता थाना क्षेत्र में शांति पूर्ण एवं सादगी से मोहर्रम पर्व मनाया गया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिसमें मुख्य रूप से जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा, चन्दन तिवारी, कांग्रेस नेता भोला राम, शकिल अहमद, आदि।
जोगता नागरिक समिति अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा उर्फ पलटू, समाजसेवी मुकेश गुप्ता, मोहम्मद आज़ाद सिकन्दर, भोला राम, सोनू, रिंकु शर्मा, नूर कल्लू बसीर, छोटे खान, जुगनू शाहिद खान, मॉसु मल्लिक, रियाज अहमद, शेरू मल्लिक, जावेद आलम, चंदन रॉय, सोनू हुसैन, मोनू, रिंकु अंसारी आदि शामिल थे।
टिकियापाड़ा में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमन जामा मस्जिद धनबाद कमेटी ने मुहर्रम सादगीपूर्ण ढंग से मनाया। वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर इस वर्ष भी अखाड़ा का जुलूस नही निकला।
टिकियापाड़ा में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमन जामा मस्जिद धनबाद कमेटी ने सादगी से मुहर्रम मनाया। कमेटी के सदर अफजल खान ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया गया। कोरोना को देखते हुए दसवीं को निकलने वाले ताजिया, जुलूस, अखाड़ा नही निकाला गया।
कमेटी भी सभी से सादगी पूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील किया। कमेटी द्वारा सादगी के साथ टिकियापाड़ा के चौराहा पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, मधनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, सोहराब खान, डुगुर सिंह, नरेश प्रसाद समेत अन्य लोगों में कमेटी के सदर अफजल खान ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सोहराब खान ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुहर्रम मनाया जा रहा है। कोविड 19 को ध्यान में रखकर अखाड़ा, जुलूस नही निकाले गए। सादगी के साथ यह त्योहार मनाया जा रहा है।
194 total views, 2 views today