विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के सहयोग से संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक तथा विशिष्ट अतिथि कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी आदि ने वृक्षारोपण किया।
उक्त जानकारी देते हुए डीएवी स्वांग के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा तथा कथारा क्षेत्र के सहायक प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने बताया कि कोयला मंत्रालय ने देशभर में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को 10 लाख वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया है।
केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, कोयला, खान और रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे की उपस्थिति में ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
इसी कार्यक्रम के तहत कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर स्वांग डीएवी स्कूल के छात्रों ने विधायक का स्वागत संगीत प्रस्तुत कर एवं गुलदस्ता भेंट कर किया।
इस दौरान कथारा जीएम पंजाबी, महाप्रबंधक खनन कमल मांजी, स्वांग कोलियरी पीओ पी.नायक, कथारा वाशरी पीओ कानापर्थी मुरली बाबू, जारंडीह कोलियरी पीओ संजीव कुमार, स्वांग वाशरी पीओ एस के पॉल, एसओपी, उप प्रबंधक कार्मिक गुरुप्रसाद मंडल, स्वांग डीएवी स्कूल के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा, शिक्षक सत्यनारायण राय, विद्यालय कर्मी बीके झा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया। जिसमें आम, अमरूद, नींबू, गुलमोहर आदि फलदार एवं औषधीय पौधे का पौधा रोपण किया गया। साथ ही विधायक के समक्ष कई रहिवासियों ने अपनी समस्याओं को रखा। विधायक ने समस्याओं के समाधान करने की दिशा में आश्वस्त किया।
कार्यक्रम के दौरान गोमियां विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में जो असंतुलन है। इकोलॉजिकल बैलेंस गड़बड़या है, उसमें वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है।
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने की दिशा में अग्रसर होना चाहिए। मौके पर डीएवी स्वांग के शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, प्रभु स्वर्णकार, मुन्ना सिंह, उमा सिंह, अनिल कसेरा, महेंद्र पासवान, चंदन पासवान, बंटी पासवान, लक्ष्मण राम, रिंकू कांदू आदि उपस्थित थे।
271 total views, 2 views today