अधिकारी आफिस में बैठ रिपोर्ट बनाने के बजाय खेतों का निरिक्षण करें-सुरेन्द्र
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। खेतों का निरिक्षण कर फसल क्षति रिपोर्ट बनाने के बजाय ऑफिस में बैठ “शून्य” क्षति का रिपोर्ट भेजे जाने से आक्रोशित किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि समन्वयक का समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी में पूतला फूंका।
यहां बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले मोतीपुर सब्जी मंडी से हाथों में नारे लिखे तख्तियां, झंडे लेकर नारे लगाते हुए जुलूस निकालकर सब्जी मंडी के समक्ष नेशनल हाईवे-28 पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि फसल क्षति रिपोर्ट “शून्य” सुधार होते तक किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा।
मौके पर रवींद्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, संजीव राय, शंकर सिंह, बासुदेव राय, मंजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, श्याम बाबू सिंह, मलितर राम, मोतीलाल सिंह, मनोज कुमार सिंह, रामउदगार राय, लक्ष्मण साह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए किसान विरोधी एसएमएस, कृषि पदाधिकारी को आड़े हाथों लिया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले (Bhakpa Male) ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों के संपर्क में रहने के बजाय समन्वयकर्ता घर में रहकर समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड के खेतों में जाने, जनप्रतिनिधियों, किसानों की राय लेने के बजाय कार्यालय में बैठकर झूठा रिपोर्ट भेजकर मृत किसानों को और अधिक मारने पर आमादा है।
निकट भविष्य में कृषि समन्वयक को प्रमोशन मिलना है। इसलिए फसल क्षति में गड़बड़ी का आरोप लगने पर प्रमोशन का रास्ता संकटमय हो जाएगा।
इसलिए लफड़ा से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सभी समन्वयक शून्य रिपोर्ट भेज रहे हैं। माले नेता ने मांग किया कि लंबे समय से जलजमाव रहने के कारण दो बार पूर्णरूपेण फसल क्षति का रिपोर्ट जाना चाहिए।
170 total views, 2 views today