ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनन्त कुमार के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज के द्वारा 17 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के बेरमो प्रखंड के हद में जरिडीह बाजार में औचक निरीक्षण किया गया।
जिसमें महेंद्र प्रसाद साह (Mahendra Prasad Sah) के दुकान से अचार एवं बंटी बरनवाल के दुकानों में एक्सपायरी पान मसाला बेचा जा रहा था। जिससे दोनों दुकानों पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार के द्वारा दस दस हजार रुपए का जुर्माना राशि तय किया गया। साथ ही उस पर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत एक्सपायरी सामान बेचते पाए जाने पर उस पर कानूनी प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज किया जाने का प्रवधान है।
227 total views, 1 views today