प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विष हरनी मां मनसा देवी की पूजा 17 अगस्त को बांग्ला सावन संक्रांति तिथि को ग्रामीण क्षेत्रों (Rural areas) में पारंपरिक रीती रिवाज के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विधिवत मां मनसा देवी की पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव के जोरियाधार मुहल्ला, नाई टोला, सड़क टोला, नहर पार बंगाली टोला, बांध धार, टुंगरी कुलही, महली टोला आदि विभिन्न मुहल्लों के एक दर्जन से अधिक स्थलों पर मां मनसा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया गया।
मौके पर दिनभर निर्जला उपवास रखकर व्रतधारी महिलाएं पूवा पकवान, फल, नारियल एवं पूजन सामग्रियां लेकर उक्त पूजा स्थलों में जाकर देर शाम को मां के दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना किया।
अंगवाली नहर पार स्थित पूजा आयोजक आनंद रजवार सह शोखा बाबा ने बताया कि मां मनसा देवी की आराधना से घर में सुख-शांति तो बनी रहती ही है साथ ही भय, डर आदि विभिन्न बाधायें दूर रहती है।
अर्ध-रात्रि उपरांत निशि पूजा में बकरे व बत्तख आदि की बलि दिए जाने की परंपरा है। मौके पर शोखा बाबा के साथ मोहन रजवार, सोनमतिया देवी, सरोला देवी, रुना देवी, राजन रजवार, सुबोध, ममता, आकाश, पुनम, खुबलाल, लखन आदि उपस्थित थे।
210 total views, 2 views today