राकोमसं ने किया स्थानांतरित क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक का सम्मान
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में बीते 16 अगस्त को राकोमसं ने स्थानांतरित क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक का सम्मान समारोह का आयोजन किया।
मौके पर युनियन के सीसीएल सचिव एवं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में युनियन पदाधिकारियों ने एसओपी (SOP) को भावभीनी विदाई दी।
ज्ञात हो कि कथारा क्षेत्र के स्टाफ ऑफिसर कार्मिक भरतजी ठाकुर का स्थानांतरण कथारा क्षेत्र से ढोरी क्षेत्र हुआ है। स्थानांतरण के बाद रिलीज होने पर जाने के क्रम में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के द्वारा विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की। अपने सम्मान समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कोयला मजदूर साथियों से ठाकुर ने कहा कि कोयला उद्योग में कार्य करना गौरव का विषय है।
उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर में कोल इंडिया का एक अलग स्थान है। हम सब विराट परिवार के सदस्य हैं। कोल इंडिया तथा सीसीएल द्वारा बनाए गए नियमावली के तहत कार्य का निष्पादन करने का गाइडलाइन है। उसमें बिना भेदभाव कार्य करना प्राथमिकता होना चाहिए।
मेरे द्वारा सतत प्रयास रहा है कि मजदूरों के वेलफेयर कार्य का प्राथमिकता हो। उसी के अनुरूप कार्य करने का हमारा छोटा सा प्रयास है। राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ अगर हम सब आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र में कार्य करने की कल्चर को बढ़ावा देंगे।
जिससे उत्पादन उत्पादकता सामाजिक सुरक्षा और श्रमिकों के वेलफेयर कार्य की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कथारा क्षेत्र के कामगार कुशल एवं परिश्रमी है। क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए कुशल नेतृत्व से ही कोई कार्य संभव है।
सीसीएल रीजनल समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने कहा कि अगर सोच पॉजिटिव हो तो परिणाम भी सुखद होंगे। क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक के रूप में ठाकुर साहब का कार्यकाल मजदूरों के कल्याणकारी कार्यों को लेकर प्राथमिकता रही है। जिससे क्षेत्र का औद्योगिक संबंध बेहतर रहा है।
इस अवसर पर सीसीएल रीजनल समिति के संगठन सचिव वेद व्यास चौबे, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष धनेश्वर यादव, महाप्रबंधक कार्यालय के सचिव एच अधिकारी, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार, सुरेश महतो, मोहम्मद आशिक, महमूद अंसारी, अर्जुन चौहान, सीएस प्रसाद, तुलसी, मोहम्मद शमीम, नसीम अख्तर, संतोष सिन्हा, देवाशीष आश, कौशिक दत्ता, झाकस नोनिया, महेंद्र चौहान, अनीश कुमार सहित अन्य शामिल थे।
322 total views, 1 views today