सावन के आखिरी सोमवारी पर भगवान की श्रृंगारी पूजा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट स्थित पहाड़ी शिव मंदिर में 16 अगस्त की संध्या सिंगारी पूजा पूरे धूमधाम पूर्वक मनाया गया। सावन के आखरी सोमवारी होने के कारण पूजा के समय रात्रि में भक्तजनों द्वारा भजन कीर्तन के साथ भगवान की पूजा की गयी। उसके बाद भगवान को भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

सावन मास की अंतिम सोमवारी को सिंगारी पूजा में तेनुघाट पंचायत की मुखिया रेखा सिन्हा, वरीय अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, वकील प्रसाद महतो, मोलेश्वर प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, वेंकट हरी विश्वनाथन, वीरेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, सुभाष कटरियार सहित आसपास के रहिवासियों ने अपना अपना सहयोग किया।

वही भजन मंडली में अनिल प्रजापति के साथ उदय सिंह, शंकर ठाकुर, अजय अम्बष्ट, प्रताप कुमार, विनय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह आदि के द्वारा भजन कीर्तन में सहयोग दिया गया।

वही सुनीता सिन्हा, शालिनी सिन्हा, सुजाता प्रसाद, नमिता देवी, पूनम सिन्हा, ममता कटरियार, आकांक्षा प्रिया, आर्या अरुण, प्रिया कुमारी, श्रुति सिन्हा, बिन्नी सिन्हा, अभिनीत नंदन, अनिकेत नंदन, कौस्तुभ कृष, शिवम कटरियार, कृत कुमार, अंकु कुमार सहित अन्य भक्तगण मौजूद थे।

मौके पर पहाड़ी मंदिर तेनुघाट के पूजारी राजीव पांडेय ने बताया कि मंदिर में आकर जो भी भक्तगण सच्चे मन से भगवान से जो मनोकामना करते हैं वह पूरी होती है। उन्होंने कहा कि सावन माह के अंतिम सोमवार को भक्तगण भगवान शिव की सिंगारी पूजा करते हैं। पूजा करते समय लोग सामाजिक दूरी बनाए रखते हैं।

 194 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *