एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) क्षेत्र के करगली परियोजना के परियोजना पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 16 अगस्त को कार्यभार ग्रहण किया।
उन्होंने पीओ राजीव कुमार सिंह (PO Rajeev Kumar Singh) से चार्ज लिया। सत्येंद्र कुमार भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) से स्थानांतरण होकर सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) आए हैं।
करगली परियोजना के पूर्व पीओ राजीव कुमार सिंह का स्थानांतरण सीसीएल कुजू क्षेत्र के पुंडी प्रोजेक्ट मे पीओ के पद हुआ है। इस अवसर पर पीओ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण का ध्यान रखते हुए मेन और मशीन शक्ति की पूरी क्षमता का सुरक्षित उपयोग करते हुए हर हाल में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास होगा।
इसके साथ -साथ गुणवता पर ध्यान देते हुए डिस्पैच भी बढ़ाना है। इसके लिए एक टीम वर्क के साथ कार्य होगा। उन्होंने कहा कि यूनियन प्रतिनिधि, विस्थापित, ग्रामीण, श्रमिक हो या अधिकारी सभी के सुझाव पर अमल होगा।
उत्पादन के साथ-साथ वेलफेयर के कार्यों को भी पूरा करने का प्रयास होगा। इस अवसर पर परियोजना के मैनेजर बीपी साहू, सीनियर ओवरमैन सुशील कुमार सिंह, कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार आदि उपस्थित थे। झाकोमयू बीएंडके क्षेत्र के एरिया सचिव आभाष चंद्र गांगुली ने नये पीओ कुमार को बधाई दिया।
206 total views, 2 views today