एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कृषि समन्वयकों द्वारा फसल क्षति का रिपोर्ट “शून्य” भेजकर किसानों को फसल क्षति मुआवजा से बंचित करने के खिलाफ 14 अगस्त को बड़ी संख्या में किसानों ने समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर पंचायत भवन से जुलूस निकालकर फतेहपुर ठुट्ठा बर के पास कृषि समन्वयकों का पूतला फूंककर विरोध जताया।
आखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने अपने-अपने हाथों में नारे लिखें तख्तियां, झंडे, बैनर एवं कृषि समन्वयक का पूतला लेकर जुलूस निकाला।
जुलूस पुनः पंचायत भवन के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता किसान मनोज सिंह ने किया तथा संचालन महासभा के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।
सभा को किसान राजदेव प्रसाद सिंह, सोनिया देवी, लक्ष्मण सिंह, विपीन सिंह, मदन चौधरी, रघुवंश पंडित, रामरतन सिंह आदि ने संबोधित किया।
बतौर मुख्य वक्ता सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब तीन महीने से ताजपुर प्रखंड में भीषण वर्षा से जलजमाव है। शहर, हाट, बाजार से लेकर गांव, घर, खेत- खलिहान तक जलमग्न है।
मक्का, केला समेत सब्जी का फसल पूर्णरूपेण बर्बाद हो चुका है। स्थानीय बीडीओ, नप पदाधिकारी, सीओ आदि को खेतों समेत अन्य स्थानों से जलनिकासी कराने को आवेदन कई बार दिया जा चुका है। बाबजूद इसके कृषि समन्वयक द्वारा फसल क्षति रिपोर्ट शून्य बनाकर भेज दिया गया।
इससे मरणासन्न किसानों के फसल क्षति मुआवजे का रास्ता बंद हो गया है। यह किसानों के साथ अन्याय है। भाकपा माले इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। माले नेता ने फसल क्षति रिपोर्ट सुधार कर शत प्रतिशत फसल क्षति रिपोर्ट भेजने, मुआवजा देने, केसीसी लोन माफ करने, आगामी फसल हेतु खाद, बीज, नगद राशि देने आदि की मांग की।
माले नेता ने आगामी 23 अगस्त को कोल्ड स्टोरेज चौक से जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय घेराव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों को भाग लेकर सफल बनाने की अपील की। सभा के अंत में कृषि समन्वयक का पूतला फूंककर विरोध दर्ज किया गया।
180 total views, 1 views today