मुश्ताक खान/मुंबई। अतिक्रमणकारियों से कुर्ला में गांधी मैदान (Gandhi Maidan) को मुक्त कराने के लिए आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता अनिल गलगली के नेतृत्व में शनिवार कि सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया।
इस धरने में शासन की ओर से आये तहसीलदार महेश मिसाल को प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपा। तहसीलदार ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस धरना में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ युवा मंडलों ने हिस्सा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारियों से कुर्ला में गांधी मैदान को मुक्त कराने के मुद्दे तहसीलदार महेश मिसाल को एक ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में खा गया है कि कुर्ला पश्चिम के गांधी मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराना, जिलाधिकारी द्वारा उसे नगर पालिका को हस्तांतरित करना, सुरक्षा दीवार खड़ी करना,आदि।
शक्ति मिल जैसे किसी भी मामले से बचने के लिए मैदान के मंच को खाली कराना, जमीन में क्यूआर कोड स्कैनिंग मशीन और सीसीटीवी लगाना और नगर पालिका द्वारा जमीन का विकास है। तहसीलदार महेश मिसाल ने ज्ञापन स्वीकार कर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस धरना में वरिष्ठ नागरिक अन्ना प्रभुदेसाई, अनिल गलगली, भास्कर सावंत, विश्वास कांबले, उमेश गायकवाड़ और संजय घोने आदि गणमान्य मौजूद थे। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। लोगों की जायज मांग को सांसद पूनम महाजन और विधायक संजय पोटनिस ने समर्थन किया है।
299 total views, 2 views today