प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हाल ही में राज्य सरकार ने एक जीआर पारित कर जनता को यह संदेश दिया था की महाराष्ट्र में 17 अगस्त से स्कूल व कॉलेज खुल जाएंगे। लेकिन अब राज्य सरकार ने यू टर्न लेते हुए अपने फैसले को वापस ले लिया है। क्योंकि टास्क फोर्स ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते स्कूल -कॉलेज खोलने पर आपत्ति जताई थी।
इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा जारी जीआर को स्थगित कर दिया गया है। सरकार ने टास्क फोर्स की बैठक के बाद यह फैसला किया है। अब स्कूल शुरु करने के लिए नए आदेश का इंतजार करना होगा। दो दिन पहले शिक्षा विभाग ने ग्रामिण क्षेत्रों में कक्षा 5 से 7 और शहरी क्षत्रों में 8 वीं से 12 वीं कक्षा 17 अगस्त से शुरू करने का फैसला किया था।
बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कुछ मंत्रियों ने स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस निर्णय को स्थगित कर दिया है। स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने भी कहा था कि स्कूल शुरू करने का फैसला टास्क फोर्स के निर्देश के बाद लिया जाएगा।
403 total views, 2 views today