सुरक्षा हो या उत्पादन यूनियन प्रतिनिधियों से राय ली जाएगी-पीओ
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके एरिया के कारो परियोजना में 13 अगस्त को कोल फील्ड मजदूर यूनियन के साथ प्रबंधन की बैठक हुई।
परियोजना पदाधिकारी के डी प्रसाद ने यूनियन प्रतिनिधियों से कोयला उत्पादन उत्पादकता और कोलियरी विस्तार में सहयोग करने की अपील किया।
बैठक में पीओ प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा का मामला हो उत्पादन का, यूनियन प्रतिनिधियों से राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खदान क्षेत्र में सुरक्षा नियम का पालन करते हुए उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में हासिल करेंगे।
क्षेत्रीय सचिव मधुसूदन भट्टाचार्य ने सुरक्षा उपकरण, खदान में पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की व्यवस्था, जूता- टोपी सहित हॉल-रोड आदि मांगों को विस्तार पूर्वक रखा। बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार, यूनियन के सचिव तन्मय डे, दिलीप कुमार, शिव प्रसाद आदि उपस्थित थे।
186 total views, 2 views today