एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते फरवरी माह में मनरेगा पीओ (PO) को सौंपे गये सूची के नामित पशुपालकों क्रमशः ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, संजीव कुमार, सुखदेव सिंह, अनील सिंह, रामबाबू सिंह,
संजीव कुमार राय, चांद बाबू आदि को पशु शेड देने, गैर पशुपालकों को पशु शेड देने की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज एवं राशि रिकवरी करने, पशु शेड के पैसे से सरसौना वार्ड- 6 निवासी लक्ष्मण दास समेत 3 परिजनों को पशु शेड के पैसे से निजी मकान बनाने की जांच कर कार्रवाई करने,
सरसौना के वार्ड-5 निवासी प्रेम कुंवर एवं प्रमोद कुंवर को फर्जी तरीके से पशु शेड देने की जांच करने समेत अन्य मांगों को लेकर बीते 10 अगस्त को पशुपालकों ने भाकपा माले के बैनर तले समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर में जुलूस निकाला। जुलूस मोतीपुर वार्ड- 10 आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा की अध्यक्षता किसान नेता सह पशुपालक ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया। संचालन पशुपालक राजदेव प्रसाद सिंह ने किया। यहां प्रभात रंजन गुप्ता, बिन्दा प्रसाद सिंह, कुशेश्वर शर्मा, अर्जुन शर्मा आदि ने सभा को संबोधित किया। बतौर मुख्य वक्ता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में मनरेगा लूट का अड्डा बन गया है। 35 लाख के थाना के समक्ष नाला को लूट लिया गया। पशु शेड के नाम पर प्रखंड में कईयों करोड़ रूपये का बंदरबांट किया गया है।
मिट्टी कटाई, मिट्टी भराई, सोख्ता, नाला, खरंजा, सड़क, बकरी शेड, सड़क किनारे मिट्टी भराई, जल निकासी आदि के नाम लूट का नंगा नाच किया जा रहा है।
इसमें अधिकारियों से लेकर रोजगार सेवक, जेई, पीटीए, पीओ, जनप्रतिनिधि, दलाल, बिचौलिया मालामाल हो रहे हैं, जबकि वास्तविक पशुपालक मनरेगा कार्यालय में फरवरी से ही कागज देकर आज तक कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। ये पशुपालकों सहित प्रखंडवासियों के साथ अन्याय है। इसे लेकर भाकपा माले अनशन आंदोलन करेगी।
251 total views, 2 views today