विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में बड़की सीधा वारा निवासी कैंसर रोग पीड़िता संजू देवी जिंदगी की जंग से हार गई। मदद के लिए कई जगह लगायी थी गुहार।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में बड़की सीधावारा पंचायत के बेंदी रहिवासी संजू देवी विगत कई माह से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी। पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मदद के लिए कई जगह गुहार भी लगाई थी।
अस्पतालों में इलाज करा कर परिजन थक चुके थे। वैश्विक महामारी कोरोना काल में पैसे भी खत्म हो गए थे। आर्थिक तंगी और तंगहाली से परेशान पैसे के अभाव में संजू देवी का बेहतर इलाज नहीं हो सका।
और आखिरकार बीते 8 अगस्त को जिंदगी की जंग हार गई। मृतका अपने पीछे दो छोटे बच्चे छोड़ गई है। इधर पत्नी की मौत से पति नेमचंद महतो मर्माहत है। उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अब दो बच्चों को पालन-पोषण करना है।
303 total views, 1 views today