एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। क्रांति दिवस (Revolution day) के अवसर पर 9 अगस्त को यूसीडब्लूयू ने भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान मजदूरों की मांग को लेकर युनियन द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम (कल्याणी) पीओ कार्यालय व एक्सवेशन में प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर यूसीडब्लूयू के ढोरी एरिया अध्यक्ष जवाहरलाल यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार मजदूर की सुविधाओं में कटौती हो रही है। सीबी एक्ट में भी सरकार बदलाव के लिए मानसून सत्र में बिल ला रही है।
एक्ट में बदलाव के बाद प्राइवेट मालिकों को सीधे कोयला खनन के लिए जमीन मिलेगी और रैयत को प्राइवेट मालिक ही नियोजन देंगे। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आज भारत बचाओ दिवस मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार की गलत नीतियां मजदूर विरोधी, जन विरोधी के साथ साथ राष्ट्र विरोधी है। यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि केंद्र की सरकार कॉरपोरेट घराने को लाभ पहुंचा रही है।
श्रमिकों, किसानों और देश के सभी मेहनतकशो और आम लोगों को हितों को बलिदान करने में कोई गुरेज नहीं छोड़ा है। मौके पर सचिव भीम महतो, एसडीओसीएम शाखा अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, शंकर ठाकुर, रामचंद्र मांझी, राजेंद्र रविदास, रामलाल यादव, बानेश्वर महतो, सोनाराम सोरेन, रमेश कुमार, भुनेश्वर महतो, दीपक कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजुद थे।
158 total views, 1 views today