विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में साड़म में भारत बचाओ-मजदूर किसानों का अधिकार बचाओ का नारा कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
क्रान्ति दिवस के अवसर पर देशव्यापी प्रतिवाद एक्टू के केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन ने 9 अगस्त को साड़म में देशव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया। मौके पर यूनियन के जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी सरकार एक एक करके मजदूरों और किसानों का अधिकार छिनते जा रही है।
आज पूरे देश भर में श्रमिक संगठनों द्वारा भारत बचाओ मजदूरों किसानों का अधिकार बचाओ देशव्यापी प्रतिवाद दिवस मनाया जा रहा है। सरकार से मांग करते हुए 4 लेबर कोड और 3 कृषि कानून रद्द करने एवं एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की बात कही गयी।
प्रस्तावित बिजली बिल 2020 वापस करने, महंगाई, बेरोजगारी, छंटनी व वेतन कटौती पर रोक लगाने,12 घंटे के बजाये 8 घंटे का कार्य दिवस चलाने, श्रम अधिकारो की गारंटी, रोजगार के अधिकार की बातें कही गयी।
आगे कहा गया कि इन तमाम सवालों को लेकर हमारी यूनियन आने वाले समय में संघर्ष तेज करेगी। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, धीरज पासवान, मनोवर राय, भोला सिंह, सरयू पासवान, चन्दन प्रसाद, विजय कुमार, बिमली देवी, यशोदा देवी, किरण देवी, सुरती देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
238 total views, 2 views today