विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में नरकंडी पकियाटांड में सीट के मकान में अगलगी से लाखो रुपये मूल्य का नुकसान हो गया। इस बावत निवर्तमान मुखिया ने कहा कि पीड़ित को मुआवजा दिलाने की वे भरपूर कोशिश करेंगे।
जानकारी के अनुसार बीते 8 अगस्त की रात्रि लगभग 11 बजे हुरलुगं पंचायत के नरकंडी पकियाटांड में सफरूद्दीन अंसारी के सीट के मकान में आग लग गयी। इस अगलगी की घटना के संबंध में अंसारी ने बताया कि रात्रि खाना खाने के बाद सभी परिवार सो गए थे।
आग कैसे लगी उन्हें कोई जानकारी नहीं। बगल के मकान में सोई उनकी मां को आग की लपटें दिखाई दी। उन्होंने चिल्लाकर अपने बेटे को जगाया, तब सफरूद्दीन अंसारी अपने भाइयों एवं पड़ोसियों की मदद से कुएं से पानी ला ला कर आग को बुझाने का काम किया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अंसारी ने बताया कि कमरे में रखी साइकिल, टुलु पंप, बिस्तर, कुछ नगद रुपए, खाद्य सामग्री, कपड़ा एवं 10 जोड़ी मुर्गियां जिंदा जल गई। आग लग जाने के कारण लाखो रुपए का नुकसान हुआ।
इस घटना के संबंध में निवर्तमान मुखिया पूरण महतो ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह में दी गई। अपनी ओर से प्रखंड कार्यालय से बात कर वे पीड़ित को मुआवजा दिलाने का भरपूर प्रयास करेंगे, ताकि इस कोरोना काल में सफरूद्दीन अंसारी को कुछ राहत मिल सके।
274 total views, 2 views today