एस.पी.सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। आजसू छात्र संघ (Ajsu Student Union) बरबड्डा जोन की बैठक 8 अगस्त को अपना ढाबा बरबड्डा में आयोजित किया गया। अध्यक्षता आजसू के पंडुकी पंचायत अध्यक्ष प्रेम पांडेय व संचालन उत्पल मंडल ने किया।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आजसू छात्र संघ के कोयलांचल प्रभारी हिरालाल महतो, विशिष्ट अतिथि बीबीएमकेयू अध्यक्ष विशाल महतो उपस्थित थे।
बैठक में सांगठनिक विस्तार और संगठन को मजबूती करने पर चर्चा हुई। उपस्थित कोयलांचल प्रभारी हिरालाल महतो ने अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र संघ के नए सदस्यों को ऊर्जावान और नए जोश के साथ हौसला भरने का काम किया।
उन्होंने संगठन में नए लोगो को जोड़ते हुए कैसे विस्तार किया जायेगा और कैसे मजबूत किया जायेगा इसके मूल मंत्र बताये। साथ हीं सभी को सांगठनिक कार्य में लग जाने का निर्देश दिया।
साथ ही इस बैठक में बरबड्डा जोन कमेटी विस्तार हेतु संयोजक मंडली का गठन किया गया।
जिसमें प्रेम पांडेय, उत्पल मंडल, संतोष महतो, राज कुमार हाजरा, चन्दन कुमार, विकास कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी।
बैठक में आगामी 14 अगस्त को बरबड्डा जोन का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें कमेटी विस्तार किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के टुंडी प्रखंड के कार्यकारी अध्यक्ष सोनू मंडल, आजसू छात्र इकाई के धनबाद जिलाध्यक्ष शेखर महतो, जिला सचिव जितेंद्र मंडल, पी. के. रॉय कॉलेज शाखा अध्यक्ष विश्वजीत महतो, कॉलेज सचिव नीलेश ओझा,
सूरज पांडेय, पवन पांडेय, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, सुखदेव पांडेय, नंदन कुमार, रवि कुमार, दीपक कुमार, गौतम धीबर, आदर्श ओझा, दिनेश मोहली, अजय पासवान, राहुल कुमार, छोटू वर्मा, संदीप वर्मा, सूरज गुप्ता, प्रकाश कुमार, मो. अजरूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे।
409 total views, 1 views today