नाला से जल निकासी नहीं होने के खिलाफ माले ने किया पूतला दहन

नाला निर्माण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो-सुरेन्द्र

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। पैतीस लाख रूपये की लागत से समस्तीपुर जिला (Bokaro district) के हद में ताजपुर प्रखंड के कस्बे आहर थाना मोड़ से थाना चौक तक मनरेगा से नाला निर्माण में धांधली बरतने के कारण जल निकासी नहीं होने से गुस्साए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर,

नारे लिखे तख्तियां एवं मनरेगा, नप, प्रखण्ड अधिकारियों का संयुक्त पूतला लेकर अस्पताल चौक से जुलूस निकाला। जिला प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए जुलूस विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

बतौर अध्यक्ष 8 अगस्त को सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब 35 लाख रूपये की लागत से उक्त नाला का निर्माण कराया गया।

आश्चर्य कि इस नाला से पानी बिल्कुल नहीं निकल पाया। इसमें तत्कालीन मनरेगा पीओ, जेई समेत कई अधिकारियों एवं कर्मियों के मिलीभगत से गलत स्टीमेट बनाया गया। उन्होंने कहा कि नाला के पूरव आउटपुट भी नहीं बनाया गया। बीच बाजार के बीच सड़क तक ही एस्टीमेट रखा गया।

जल जमाव की समस्या सामने आने पर नगर परिषद द्वारा लाखों की लागत से आउटपुट नाला बनाया गया। नाला का लेवल नहीं मिलाने के कारण नाला से जल निकासी नहीं हो पाया, जबकि 35 लाख से अधिक रूपये का बंदरबांट हो गया।

परिणामस्वरूप कस्बे आहर वार्ड-1, 2 समेत अन्य वार्ड के सैकड़ों घर, आंगन, परिसर, दुकान, खेत आदि में करीब दो महीने से अधिक समय से वर्षा का जल भरा हुआ है। जिससे यहां के रहिवासी परेशान हाल हैं। कई परिवार घर छोड़कर अन्यत्र रहने को मजबूर हैं। बीडीओ, सीओ, पीओ आदि शिकायत पर चुप्पी साधे हुए हैं।

ऐसी स्थिति में भाकपा माले उक्त नाला निर्माण में बरती गई धांधली की जांच कर तमाम दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने समेत अन्य कार्रवाई करने, लागत सरकारी राशि को सरेंडर करने, अन्यथा 15 अगस्त के बाद अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा करती है।

सभा को खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, चांदबाबू, मो. एजाज, पंसस नौशाद तौहीदी, मनोज साह, मो. अबुबकर, अधिवक्ता मो. अनवर, मलित्तर राम, मो. सादीक, मो. सज्जाद, मो. इबरार, मो. हुसैन समेत अन्य माले नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में मनरेगा, प्रखंड, नप अधिकारियों का पूतला फूंक कर विरोध प्रकट किया गया।

 200 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *