शहिद निर्मल महतो की पुण्य तिथि मनाया गया

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में पीरटांड प्रखंड कमिटी के द्वारा 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो का पुण्यतिथि मनाया गया।

आजसू पार्टी (Ajsu Party) केन्द्रीय कमिटी के द्वारा सभी प्रखंडो में 7 दिवसीय समाजिक न्याय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत पीरटांड प्रखंड कमिटी के द्वारा पीरटांड प्रखंड के हद में भारतीय चलकरी पंचायत के मंगरतिलैया गाँव मे जोर-शोर से मनाया गया।

इस अवसर पर आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओ ने गाँव के लोगो से मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र भरवाया। स्मरण पत्र मे पिछड़ो को राष्ट्रीय मानक झारखंड सरकारी के गजट असाधारण अंक संख्या 296, 29 नवम्बर 2001 एवं झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पत्रांक 64/ पी दिनांक 18.07.2014 के आधार पर आरक्षण का लाभ देने की बात कही गई है।

प्रखंड अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा कि यह कार्यक्रम सात दिन तक पुरे जोर-शोर से प्रखंड में मनाया जाएगा। कार्यक्रम मे जिला उपाध्यक्ष शुभ सिंह, प्रकाश पंडित, दिगम्बर महतो, राकेश कुमार गुप्ता, दिपन महतो, केशव पाठक, धिरज कुमार, मोहन महतो, तिलकचंद महतो, दशरथ साव, विद्यासागर सिंह, मनोज महतो, दिगंबर सिंह, मनोज श्रीवास्तव, डालेशवर महतो, सिकन्दर यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 185 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *