समाहरणालय सभागार में दिशा की बैठक संपन्न
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में 7 अगस्त को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता धनबाद सांसद सह समिति अध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह ने की।
मौके पर गिरिडीह सांसद सह समिति उपाध्यक्ष, विधायक चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी, गोमियां विधायक, बोकारो जिला उपायुक्त (Bokaro district deputy commissioner) सह समिति सचिव कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी ए.के. सिंह, उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सादात अनवर, डुमरी विधायक एवं शिक्षा मंत्री प्रतिनिधि जयलाल महतो, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
बैठक में पिछली बैठक में समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गई। जिसे संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों ने निर्देशों के अनुपालन की जानकारी समिति को दी। ज्यादातर निर्देशों का अनुपालन विभागों द्वारा कर लिया गया था।
कुछ लंबित कार्यों को पूरा करने का समिति ने निर्देश दिया। सांसद सह समिति अध्यक्ष पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र प्रयोजित कुल 42 योजनाएं संचालित है। उन योजनाओं के प्रगति की पदाधिकारी समय-समय पर रेंडमली जांच करें। उन्होंने कहा कि शिकायत नहीं मिले तो भी जांच करें। इससे बेहतर कार्य होता है।
बैठक में एचएससीएल द्वारा पूर्व में निर्मित व अर्ध निर्मित सड़कों की एक जिला स्तरीय समिति से जांच कर वर्तमान स्थिति से अगली बैठक में समिति को अवगत कराने को कहा गया। वहीं विधायकों ने मानसून को देखते हुए जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों पर बने गड्ढ़ों को भरने के लिए कार्रवाई करने की बात कही। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग को इस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही चंदनकियारी, गोमियां, बोकारो एवं बेरमों विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जर्जर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की मरम्मत/निर्माण कार्य करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा।
पशुपालन विभाग के तहत जिले में बकरी/बत्तख आदि वितरण के लाभुकों की सूची सात दिनों के अंदर संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराने का निर्देश समिति अध्यक्ष ने दिया। इस क्रम में गोमियां में इंस्टाल किए गए चिलिंग प्लांट को साहिबगंज भेजने पर भी चर्चा हुई।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संबंधित स्थल पर दूसरा चिलिंग प्लांट इंस्टाल के लिए झारखंड मिल्क फेडरेशन से पत्राचार करने की बात कही। बैठक में खाद्य आपूर्ति/ सहकारिता विभाग द्वारा धान क्रय एवं मीलिंग के संबंध में समीक्षा की गई। संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया कि जिले के 14 पैक्सों द्वारा धान क्रय कार्य किया गया है।
एक लाख दस हजार टन धान क्रय किया गया है। लाभुक किसानों को प्रथम किस्त आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है। धान के मीलिंग के लिए धनबाद के दो राइस मिलों को टैग किया गया है। गोमियां विधायक ने फर्जी आइडी से धान क्रय की बात कही।
जिस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने कहा कि ऐसे 65 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिनके द्वारा 200 क्विंटल से ज्यादा धान विक्रय किया गया है। मुख्यालय से इस बाबत आदेश प्राप्त है। इनकी जांच की जा रही है।
बैठक में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के दुरूस्त करने को लेकर समिति सदस्यों ने निर्देश दिया। कहा कि एक निर्धारित समय अवधि में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की कार्रवाई करें। जिले में कितनी बिजली की खपत हो रही है और कितनी बिजली उपलब्ध है। इस पर भी चर्चा हुई।
उपायुक्त चौधरी ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्धारित शटडाउन की सूचना पूर्व में ही सूचना जनसंपर्क टीम को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यम से जानकारी पहुंचाई जा सके। बैठक में कोविड के तीसरे लहर को लेकर तैयारी पर भी समीक्षा की गई। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि लगभग पांच लाख की आबादी का टीकाकरण हो गया है।
मुख्यालय से टीका की उपलब्धता सिमित हो रही है, जिससे टीकाकरण की गति अपेक्षित नहीं है। इस बाबत समिति के माध्यम से राज्य को पत्र भेजने की बात कहीं गई। उपायुक्त चौधरी ने समिति को बताया कि 193 केंद्रों पर कोविड जांच किया जा रहा है।
इसे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में आरटीपीसीआर लैब का काम भी लगभग पूरा हो गया है। जल्द ही इसका संचालन प्रारंभ होगा। इससे सैंपल जांच के लिए किसी अन्य जिले पर निर्भर नहीं रहना होगा।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। जिसमें समिति सदस्यों एवं विधायकों द्वारा अपनी बात रखी गई। समिति अध्यक्ष ने जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक में सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, एलडीएम, डीएसपी मुख्यालय आदि उपस्थित थे।
191 total views, 2 views today