एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) बेरमो इकाई के द्वारा 7 अगस्त को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो बैंक मोड़ में झारखंड सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का पुतला दहन किया गया।
छात्रों द्वारा मांग की गयी कि धनबाद एसडीएम (SDM) पर कार्यवाही हो। बताया गया कि दसवीं और 12वीं के छात्राओं द्वारा फिर से जैक परिक्षा की मांग को लेकर जो आंदोलन किया गया था, उस आंदोलन में धनबाद एसडीएम के द्वारा छात्राओं पर लाठीचार्ज किया गया।
जिससे दर्जनों छात्राएं घायल है। उसके विरोध में बेरमो इकाई ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व अश्विनी मिश्रा (सत्यम) ने किया।
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से एबीवीपी बोकारो जिला संयोजक नवीन महतो, पूर्व जिला संयोजक भरत वर्मा, भाजपा युवा मोर्चा नेता वैभव चौरसिया, नगर सह मंत्री आजाद कुमार, नगर उपाध्यक्ष राजेश दुबे, पार्वती कुमारी, राधा कुमारी, नीतू कुमारी, पूजा कुमारी, राहुल, अंकुश कुमार, राहुल कुमार, निखिल कुमार, सोनू अंसारी, सावन कुमार आदि शामिल थे।
226 total views, 2 views today