प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में स्वच्छता मिशन के तहत सरकारी कोष से निर्मित हैंडवाश स्थल के दोनों तरफ के 16 नलों को शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ कर अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे विद्यालय का शिक्षण कार्य की शुरुआत होने पर छात्रों को परेशानियों को झेलना पर सकता है।
इसे लेकर विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार सहित शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना, शिवचरण कपरदार, यमुना कपरदार, रितेश बर्मन आदि ने 7 अगस्त को बताया कि मुख्य द्वार का फाटक विगत आठ महीने से उखाड़ कर नया लगाने का काम कथित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है।
उक्त स्थल खुला या बांस, बल्ली से बांध के रखने से द्वार पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, जिस कारण शरारती तत्वों के रात में प्रवेश होने के संकेत मिल रहे हैं। विद्यालय परिसर में एक नशीले पदार्थो के खाली खोखा मिलने से यह उजागर होता है कि यह कारस्तानी उन्हीं शरारती तत्वों द्वारा अंजाम दिया गया होगा।
227 total views, 1 views today