विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आईईएल थाना (IEL Police station) के हद में गोमिया बैंक मोड़ के समीप देशी कट्टे के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार रंगदारी मांगने के लिए युवक देशी कट्टा का इस्तेमाल करता था।
जानकारी के अनुसार बीते 6 अगस्त की संध्या पुलिस गश्ती के दौरान एक युवक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक-JHO9V/5768 पर सवार होकर गुजर रहा था।
उसकी स्थिति को संदेहास्पद देखते हुए गश्ती दल ने उसे रोका और उसकी जाँच करने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस क्रम में गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा मौजूद थे।
इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये 39 वर्षीय युवक सैयद गुलाम सरवर पिता सैयद अबू बसर स्वांग न्यू माइनस क्वार्टर संख्या NMP-132 का निवासी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। यह देख गश्ती दल की सूझबूझ से उसे पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एक कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद की गई।
कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि किसी ठेकेदार से रंगदारी मांगने के लिए उसने अपने पास हथियार रखा था। पुलिस ने कांड क्रमांक-22/21 धारा 25 (1बी)(ए) तथा 26 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
संध्या गश्ती के समय आईईएल थाना के पीएसआई सुदीप महतो अपने दल बल के साथ एवं चालक संजय साव मौजूद थे।
480 total views, 2 views today